Char Dham Yatra 2023 : केदारनाथ धाम पहुंचे सीएम धामी, बाबा केदार से मांगा प्रदेश की सुख समृद्धि का आशीर्वाद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

केदारनाथ धाम पहुंचे सीएम धामी, बाबा केदार से मांगा प्रदेश की सुख समृद्धि का आशीर्वाद

Yogita Bisht
2 Min Read
cm keadrnath

आज सुबह छह बजकर 20 मिनट पर केदारनाथ मंदिर के कपाट खुल गए हैं। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के मौके पर सीएम धामी केदारनाथ धाम पहुंचे। सीएम धामी ने केदारनाथ पहुंचकर बाबा केदार का आर्शीवाद लिया।

सीएम धामी पहुंचे केदारनाथ

केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी भी केदारनाथ धाम पहुंचे। सीएम धामी ने यहां पहुंचकर बाबा के द्वार पर शीश नवाया। हालांकि सीएम धामी को सुबह कपाट खुलने के समय धाम पहुंचना था। लेकिन खराब मौसम के कारण वो सुबह धाम नहीं पहुंच पाए।

पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख समृद्धि का मांगा आशीर्वाद

मौसम के ठीक होते ही सीएम धामी केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए। केदारनाथ धाम पहुंचने पर सीएम धामी ने बाबा केदार के दर पर शीश नवाया और पूजा-अर्चना की। इसके साथ ही बाबा केदार से प्रदेश की सुख समृद्धि का आर्शीवाद मांगा।

char dham yatra

चारधाम यात्रियों को मिलेगी सभी सुविधाएं

केदारनाथ धाम पहुंचने के अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की मंगलमय यात्रा के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसके लिए भी प्रभावी व्यवस्था की जा रही है कि सभी श्रद्धालुओं को सुगमता के साथ देव दर्शन की सुविधा मिले

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार चारधाम यात्रा में पिछले साल की अपेक्षा ज्यादा श्रद्धालु प्रदेश में आकर चारों धामों के दर्शन कर पुण्य के भागी बनेंगे। सीएम ने भगवान केदारनाथ से सभी की मनोकामना पूर्ण करने की भी प्रार्थना की।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।