Big News : भारतीय हॉकी टीम की खिलाड़ी वंदना कटारिया के घर पहुंचे सीएम धामी, सौंपा 25 लाख का चेक - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

भारतीय हॉकी टीम की खिलाड़ी वंदना कटारिया के घर पहुंचे सीएम धामी, सौंपा 25 लाख का चेक

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
cm pushkar singh dhami

cm pushkar singh dhami

हरिद्वार : सीएम पुष्कर सिंह धामी आज भारतीय हॉकी टीम की खिलाड़ी वंदना कटारिया से मिलने उनके घर पहुंचे। सीएम ने वंदना कटारिया को सम्मानित किया साथ ही 25 लाख रुपये के चेक सौंपा। सीएन ने बेटियों का उत्साह बढ़ाया और वंदना कटारिया के ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन की जमकर तारीफ की।इस दौरान सीएम के साथ कैबिनेट मंत्री धनसिंह रावत समेत विधायक मौजूद रहे।

वहीं इससे पहले सीएम पुष्कर धामी खानपुर के दल्लावाला गांव पहुंचे जहां सीएम ने 3 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से बनने जा रहे राजकीय कन्या महाविधालय दल्लावाला का शिलान्यास किया। इस दौरान सीएम ने खानपुर की जनता को कई विकास योजनाओं की सौगात दी। सीएम ने कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. सीएम ने 4 नलकूप जिनकी लागत लगभग 2 करोड़ 54 लाख रुपये है उनका भी शिलान्यास किया। इस मौके पर सीएम ने कहा कि कोरोना काल में सरकार को रैवेन्यू की प्राप्ति नहीं हो सकी। सरकार के पास सीमित संसाधन है। हम चाहते हैं कि उत्तराखंड का नाम भारत के चित्र में सबसे पहले हो ।अपने सम्बोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तराखंड मोदी सरकार के एजेंडे में पहले नम्बर पर है मोदी सरकार से उत्तर5 को सफको के लिए 32 हजार करोड़ रुपये मिलेंगे ।

Share This Article