Highlight : Gandhi Jayanti पर गांधी पार्क पहुंचे CM Dhami, उनकी मूर्ति पर माल्यापर्ण कर दी श्रद्धांजलि - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Gandhi jayanti पर गांधी पार्क पहुंचे CM Dhami, उनकी मूर्ति पर माल्यापर्ण कर दी श्रद्धांजलि

Yogita Bisht
2 Min Read
2 oct cm dhami (1)

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित गांधी पार्क जाकर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। Cm Dhami ने कहा कि भारत को आजादी दिलाने के लिए उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

सीएम धामी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर गांधी पार्क, देहरादून में उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि गांधी जी ने सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए सबको प्रेरित किया।

भारत को आजादी दिलाने में बापू की महत्वपूर्ण भूमिका

सीएम धामी ने कहा कि भारत को आजादी दिलाने के लिए महात्मा गांधी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें अपने आचरण में अहिंसा का भाव जागृत करने के साथ ही मानवता के प्रति करूणा का भाव पैदा करना होगा। यही हमारी उनके प्रति सच्ची श्रद्वांजलि होगी।

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री का भी किया स्मरण

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री का भी स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने जय जवान जय किसान का नारा दिया। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और पद्म विभूषण अटल बिहारी वाजपेयी ने इसमें जय विज्ञान को जोड़ा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसमें जय अनुसंधान जोड़कर नये भारत का नारा ‘जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे देश में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़े के रूप में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।