Highlight : योग दिवस पर अल्मोड़ा पहुंचे सीएम धामी, कहा- जागेश्वर धाम बनेगा आध्यात्मिक चेतना का केंद्र - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

योग दिवस पर अल्मोड़ा पहुंचे सीएम धामी, कहा- जागेश्वर धाम बनेगा आध्यात्मिक चेतना का केंद्र

Yogita Bisht
2 Min Read
सीएम धामी

योग दिवस के अवसर पर सीएम धामी अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम पहुंचे। यहां सीएम धामी ने कहा कि जल्द ही जागेश्वर धाम आध्यात्मिक चेतना का केंद्र बनेगा।

योग दिवस पर अल्मोड़ा से पहुंचे सीएम धामी

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सीएम धामी अल्मोड़ा पहुंचे। यहं जागेश्वर धाम पहुंचकर सीएम धामी ने प्रदेश में योग के ज़रिए धार्मिक पर्यटन को विकसित करते हुए नए विजन को दर्शाया है।

सीएम धामी ने इस बार योग दिवस के आयोजन के लिए इस बार पीएम मोदी द्वारा विकास के नव रत्नों में शामिल किए गए तीसरे रत्न मानसखंड क्षेत्र को चुना।

योग, ध्यान और आध्यात्मिक चेतना का केंद्र बनेगा जागेश्वर

सीएम धामी ने कहा कि सरकार कुमाऊं के प्राचीन मंदिरों में मानस मंदिर माला मिशन के जरिए विभिन्न सुविधाओं को विकसित कर रही है। जिसकी शुरूआत जागेश्वर धाम से की जा रही है। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि जागेश्वर धाम को योग ध्यान एवं आध्यात्मिक चेतना का केंद्र बनाया जाएगा।

योग ज्ञान रूपी धरोहर है – सीएम धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जागेश्वर धाम से योग के पांच संयोजन का भी जिक्र किया। सीएम ने कहा कि योग ज्ञान रूपी धरोहर है। इसके साथ ही योग शारीरिक, आध्यात्मिक, मानसिक, धार्मिक और सांस्कृतिक चेतना का संयोजन भी है।

लोगों से किया एक घंटे योग करने का आह्वान

सीएम धामी ने अल्मोड़ा से पूरे प्रदेश के लोगों से रोजाना एक घंटे तक योग करने का संकल्प लेने का आह्वान किया। सीएम ने कहा कि रोज योग करें। उन्होंने कहा कि सूरज उगने से पहले हमें जगना होगा और खुद को बदलना होगा। ऐसा करने से दवाओं पर आने वाला खर्च भी कम होगा।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।