World Environment Day : विश्व पर्यावरण दिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत पौधारोपण किया. इस दौरान उनकी पत्नी गीता धामी भी उनके साथ मौजूद थी.
मुख्य बिंदु
विश्व पर्यावरण दिवस पर सीएम धामी ने लगाया सीता अशोक का पौधा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम आवास में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत पौधरोपण किया. सीएम धामी ने अपनी पत्नी गीता धामी के साथ सीता अशोक का पौधा लगाया.
प्रदेश की जनता से किया पौधरोपण करने का आह्वान
सीएम ने इस अवसर पर प्रदेश की जनता से भी आह्वान किया कि वे इस पावन कार्य में सहभागी बनें और अपनी मां के प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुए प्रकृति की सेवा करें.
मातृ सम्मान को समर्पित है यह अभियान
मुख्यमंत्री ने कहा यह अभियान मातृ सम्मान एवं पर्यावरण संरक्षण को समर्पित है, जिसमें हर व्यक्ति को अपनी माता के नाम पर एक वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.