मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दो दिवसीय नैनीताल दौरे पर हैं. सीएम धामी आज सुबह मल्लीताल स्थित पंत पार्क में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया.
सीएम धामी ने झाड़ू लगाकर किया पौधारोपण
सीएम धामी ने शनिवार सुबह मल्लीताल में स्थित पंत पार्क में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का सन्देश दिया. साथ ही पौधारोपण कर ‘स्वच्छ उत्तराखंड’ के संकल्प को सिद्ध करने की दिशा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की.

छात्र-छात्राओं को दिलाई स्वच्छता की शपथ
मुख्यमंत्री ने छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता की शपथ भी दिलाई. इस दौरान सीएम ने स्थानीय लोगों से भेंट कर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का फीडबैक लिया. साथ ही उनसे स्थानीय स्तर पर स्वच्छता और विकास से जुड़े विषयों पर सुझाव भी प्राप्त किए.