Big News : पीएम मोदी से सीएम धामी ने की मुलाकात, साढ़े तीन घंटे विकास के मुद्दों पर हुई चर्चा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पीएम मोदी से सीएम धामी ने की मुलाकात, साढ़े तीन घंटे विकास के मुद्दों पर हुई चर्चा

Yogita Bisht
2 Min Read
CM Dhami met PM Modi

सीएम धामी ने अपने दिल्ली दौरे के दौरान पीएम मोदी से मुलाकात की। इस दौरान पीएम और सीएम के बीच साढ़े तीन घंटे विकास के मुद्दों को लेकर चर्चा हुई। पीएम ने राज्य मे चल रही योजनाओं की प्रगति को लेकर फीड बैक लिया।

पीएम मोदी से सीएम धामी ने दिल्ली में की मुलाकात

सीएम पुष्कर सिंह धामी रविवार शाम को अचानक दिल्ली दौरे के लिए रवाना हुए थे। सोमवार को सीएम धामी ने पीएम मोदी से मुलाकात की। इस दौरान पीएम और सीएम के बीच विकास के मुद्दों को लेकर करीब साढ़े तीन घंटे तक चर्चा हुई। इस दौरान पीएम मोदी ने राज्य में चल रही योजनाओं का फीडबैक लिया।

सीएम ने पीएम को भेंट की भांग के रेशे की शॉल

सीएम धामी ने सोमवार को नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट कर उत्तराखंड के विकास में उनके मार्गदर्शन और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। सीएम ने पीएम मोदी को स्थानीय भांग के रेशे की शॉल, बेडू के उत्पाद तथा नंदादेवी राजजात की परम्परागत वाद्ययंत्रो ढोल, दमाऊं, रंणसिंघा युक्त प्रतिकृति भी भेंट की।

पीएम मोदी और सीएम धामी की जुगलबंदी से राज्य को लाभ

पीएम मोदी और सीएम धामी की जुगलबंदी वाली डबल इंजन सरकार से राज्य को लाभ मिल रहा है। सीएम धामी ने देहरादून में यातायात दबाव को कम करने के लिए ग्रीन मॉस रैपिड ट्रांजिट प्रणाली के माध्यम से 1852.74 करोड़ की मेट्रो नियो परियोजना की मंजूरी का अनुरोध किया।

ऑलवेदर रोड के लिए सीएम ने किया पीएम का आभार

मुख्यमंत्री ने ऑलवेदर रोड चारधाम सड़क परियोजना के लिया आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्ष 2023 के लिए केन्द्रीय सड़क अवसंरचना निधि के कार्यों हेतु प्रदेश के जनप्रतिनिधियों से प्राप्त कुल 155 कार्यों के रू0 2550.15 करोड़ के प्रस्तावों पर स्वीकृति प्रदान किये जाने का अनुरोध किया गया था। मंत्रालय द्वारा रू० 250.00 करोड़ के कार्यों में सहमति प्रदान की गयी है। मुख्यमंत्री ने अवशेष कार्यों की स्वीकृति दिलाए जाने का प्रधानमंत्री से अनुरोध किया।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।