Big News : राज्य भर में युवाओं के प्रदर्शन पर सीएम धामी ने की युवाओं से ये अपील - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

राज्य भर में युवाओं के प्रदर्शन पर सीएम धामी ने की युवाओं से ये अपील

Yogita Bisht
2 Min Read
cm dhami

cm dhamiदेहरादून में बेरोजगार युवाओं के प्रदर्शन पर सियासत गर्मा रही है। लगातार नेताओं के इस पर प्रतिक्रिया सामने आ रही है। बेरोजगार युवाओं के जरिए विपक्ष सरकार पर हमलावर हो रहा है। इसी बीच सीएम धामी ने देहरादून में प्रदर्शन कर रहे युवाओं से अपील की है। जिसमें उन्होंन युवाओं से अनुरोध किया है कि युवा किसी के बहकावे में न आये।

सरकार प्रदेश के युवाओं के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह सजग

सीएम धामी ने प्रदर्शन कर रहे युवाओं से कहा है कि हमारी सरकार प्रदेश के युवाओं के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह से सजग है। पहले की तरह हमने किसी भी भर्ती घोटाले को न तो दबाया गया है और न छुपाया गया है। जितने भी मामले सामने आए हैं हमने उनकी जांच कराकर, जितने भी दोषी हैं, सभी को जेल भेजा है।

भविष्य में होने वाली सारी परीक्षायें पारदर्शी और नकल विहीन

सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने यह पहले ही तय कर लिया था कि भर्ती परीक्षाओं में नकल को रोकने के लिए कड़ा कानून बनायेंगे। हमारी सरकार देश का सबसे कड़ा नक़ल विरोधी क़ानून हम लेकर आ रही है। जिसके तहत ऐसी पुख्ता व्यवस्था की जा रही है कि भविष्य में होने वाली सारी परीक्षायें पारदर्शी और नक़ल विहीन हों।

सीएम धामी ने युवाओं से की किसी के भी बहकावे में ना आने की अपील

प्रदेश के युवाओं के साथ किसी तरह का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। हमारी सरकार लगातार युवाओं के हित में फैसले ले रही है। प्रदेश की बहन-बेटियों के लिये हमने महिला आरक्षण भी सुनिश्चित किया है। सभी के हितों को संरक्षित किया जायेगा। सीएम धामी ने युवाओं से अपील की है कि किसी के भी बहकावे में न आये।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।