मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को खटीमा में स्थित सीएम कैंप कार्यालय लोहिया हेड में आम जनता से मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने एक-एक कर सभी लोगों की समस्याएं सुनी.
खटीमा में सीएम धामी ने सुनी लोगों की समस्या
आम जनता से मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात कर अत्याधुनिक सुविधाओं से बने खेल स्टेडियम की सौगात और राष्ट्रीय खेल की मलखंब प्रतियोगिता के लिए खटीमा का चयन करने पर आभार व्यक्त किया. इसके साथ ही जनता ने सीएम धामी को अपनी समस्याएं बताई. सीएम धामी ने लोगों की समस्याएं सुन सम्बंधित अधिकारियों को समाधान के लिए निर्देशित किया.
2017 में की थी स्टेडियम की घोषणा
बता दें सीएम ने बीते गुरुवार को खटीमा के चकरपुर में 1615.62 लाख की लागत से बने स्पोर्ट्स स्टेडियम का लोकार्पण किया. 2017 में खटीमा के विधायक के रूप में सीएम ने इस स्टेडियम की घोषणा की थी. हालांकि, कई बाधाओं के चलते उनके विधायक रहते हुए इस स्टेडियम का कार्य पूरा नहीं हो सका था. लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में सीएम ने इसका लोकार्पण किया.