Highlight : सीएम धामी ने सुनी PM की ‘मन की बात’, लोगों से की ये अपील - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सीएम धामी ने सुनी PM की ‘मन की बात’, लोगों से की ये अपील

Yogita Bisht
1 Min Read
मन की बात

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 117वां संस्करण सुना। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी मौजूद रहे। इस दौरान सीएम ने लोगों से #खेलेगाभारतजीतेगाभारत का उपयोग करने की अपील की।

सीएम धामी ने सुनी PM की ‘मन की बात’

सीएम धामी ने पीएम मोदी की ‘मन की बात’ सुनी। सीएम ने कहा कि आज के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने भारत के संविधान, प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ एवं डिजिटल माध्यमों से श्रद्धालुओं के लिए बनाई गई व्यवस्थाओं, एनिमेशन, फिल्म व मनोरंजन जगत से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की।

लोगों से की ये अपील

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अन्य विषयों पर अपने विचार साझा करते हुए बताया कि आज किस प्रकार हमारा देश ‘आर्ट’ से ‘आयुर्वेद’ तक और ‘लैंग्वेज’ से लेकर ‘म्यूजिक’ तक वैश्विक स्तर पर छा रहा है।

उन्होंने बस्तर में आयोजित हुए ओलंपिक खेलों का जिक्र करते हुए देशवासियों से #खेलेगाभारतजीतेगाभारत का प्रयोग करने की अपील की। सीएम धामी ने सभी से निवेदन किया कि प्रदेश में होने वाले राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए भी आप सभी भी #खेलेगाभारतजीतेगाभारत का उपयोग करें।

https://twitter.com/pushkardhami/status/1873265420003659930
Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।