Tehri Garhwal : मलेथा पहुंचे सीएम धामी, पांच दिवसीय माधोसिंह भंडारी मेले का किया शुभारंभ - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

मलेथा पहुंचे सीएम धामी, पांच दिवसीय माधोसिंह भंडारी मेले का किया शुभारंभ

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
सीएम धामी ने किया पांच दिवसीय माधोसिंह भंडारी मेले का शुभारंभ

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को टिहरी के मलेथा में वीर शिरोमणि माधो सिंह भंडारी की स्मृति में आयोजित पांच दिवसीय राजकीय औद्योगिक कृषि विकास मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सीएम ने विभागीय स्टालों का निरीक्षण किया और विभिन्न विद्यालयों और एनसीसी कैडेट्स द्वारा निकाली गई मार्च पास्ट रैली की सलामी ली।

सीएम ने किया पांच दिवसीय माधोसिंह भंडारी मेले का शुभारंभ

सीएम ने सबसे पहले मलेथा में माधो सिंह भंडारी की समाधि स्थल पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सीएम धामी ने मलेथा चौक का नाम वीर शिरोमणि माधो सिंह भंडारी के नाम पर रखने, वीर शिरोमणि माधो सिंह भंडारी मेला स्थल का विस्तारीकरण, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिल्काखाल के भवन का निर्माण, सूर्या देवी मंदिर पलेठी बनगढ़ का सौंदर्यीकरण, रैतासी सड़क का निर्माण और लालूड़ीखाल-फरस्वाणगांव मोटर मार्ग और भैंसकोट मोटर मार्ग का डामरीकरण करने की घोषणा की।

माधोसिंह भंडारी मेले का सीएम धामी ने बताया खास

मुख्यमंत्री ने वीर शिरोमणि माधो सिंह भण्डारी के अद्वितीय साहस, बलिदान और शहादत को नमन करते हुए कहा कि यह कोई साधारण मेला नहीं बल्कि विशेष महोत्सव है, जो अपनी सांस्कृतिक विरासत को जीवंत रखने का काम कर रहा है और भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। सीएम ने कहा कि सच्ची वीरता सत्ता में नहीं बल्कि सेवा और समर्पण में निहित होती है, जिसका उदाहरण वीर माधो सिंह भण्डारी के कार्यों में देखने को मिलता है। क्षेत्र की खुशहाली के लिए उनके द्वारा कठिन और विपरीत परिस्थितियों में निर्मित सिंचाई नहर आज भी लोगों को लाभान्वित कर रही है।

सड़क सुरक्षा के मद्देनजर 170 किमी में बनाए जा रहे क्रैश बैरियर : CM

सीएम ने कहा कि राज्य सरकार उत्तराखंड के विकास और हर व्यक्ति के जीवन को बेहतर बनाने के लिए शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य जैसे हर क्षेत्र में काम कर रही है। टिहरी जिले में सड़क सुरक्षा के मद्देनजर 170 किमी में क्रैश बैरियर बनाए जा रहे हैं। मुयालगांव में आपदा में बह गए पुल के स्थान पर 18 मीटर लंबा बेली ब्रिज बनाया गया। टिहरी झील रिंग रोड का निर्माण किया जा रहा है। पलायन रोकने, पर्यटन, रोजगार और व्यापार को बढ़ाने के लिए रोजगार सृजन के साथ ही स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जा रहा है। महिलाओं और किसानों को सशक्त बनाने के लिए किसानों को बिना ब्याज के 3 लाख रुपये तक का ऋण दिया जा रहा है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।