Highlight : सीएम धामी ने 29वें उत्तरायणी मेले का किया शुभारंभ, "द यूथ आइडियाज" पुस्तक का भी किया विमोचन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सीएम धामी ने 29वें उत्तरायणी मेले का किया शुभारंभ, “द यूथ आइडियाज” पुस्तक का भी किया विमोचन

Yogita Bisht
1 Min Read
सीएम .

सीएम धामी ने आज बरेली उत्तर प्रदेश में 29वें उत्तरायणी मेले का शुभारंभ किया। सीएम धामी ने इस अवसर पर जनता को संबोधित किया और “द यूथ आइडियाज” पुस्तक का भी विमोचन किया।

सीएम धामी ने 29वें उत्तरायणी मेले का किया शुभारंभ

सीएम धामी ने बरेली में 29वें उत्तरायणी मेले का शुभारंभ किया। उत्तरायणी मेला प्रदेश की समृद्ध लोक संस्कृति और परंपराओं का प्रतीक है। आज ये मेला उत्तराखण्ड के साथ ही अन्य राज्यों में भी बड़े स्तर पर मनाया जा रहा है, जो प्रत्येक उत्तराखण्डी के लिए गर्व का विषय है।

सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण के लिए हैं प्रतिबद्ध

सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण और संवर्धन के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। ताकि आने वाली पीढ़ियाँ इससे जुड़ी रहें और इसे समझ सकें। देवभूमि उत्तराखण्ड के मूल स्वरूप को बनाए रखने के लिए प्रदेश सरकार ने धर्मांतरण, लैंड और थूक जिहाद के विरुद्ध सख्त कानून बनाए हैं।

https://twitter.com/pushkardhami/status/1877287010265678309
Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।