Dehradun : SDRF जौलीग्रांट मुख्यालय का सीएम धामी ने किया लोकार्पण, अब तेजी से हो पाएंगे रेस्क्यू कार्य   - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

SDRF जौलीग्रांट मुख्यालय का सीएम धामी ने किया लोकार्पण, अब तेजी से हो पाएंगे रेस्क्यू कार्य  

Yogita Bisht
2 Min Read
cm sdrf

उत्तराखंड में अब आपदा या अन्य दूसरे रेस्क्यू कामों में तेजी आएगी। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज जौलीग्रांट एयरपोर्ट के पास एसडीआरएफ मुख्यालय और अग्निशमन केंद्र का लोकार्पण किया है।

सीएम धामी ने SDRF जौलीग्रांट मुख्यालय का किया लोकार्पण

आज सोमवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट के पास नवनिर्मित SDRF मुख्यालय और अग्निशमन केंद्र का लोकार्पण किया। इस दौरान सीएम के साथ क्षेत्रीय सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक और विधायक बृजभूषण गैरोला भी मौजूद रहे।

अब रेस्क्यू कार्यों में आएगी तेजी

इस SDRF मुख्यालय और अग्निशमन केंद्र के बनने के बाद अब प्रदेश में रेस्क्यू कार्यों में तेजी आएगी। इसके साथ ही आपदा आने पर पर भी रेस्क्यू ऑपरेशन में देरी होने से कोई जान नहीं जाएगी।

प्रदेेश सरकार ने SDRF की आवश्यकता महसूस होने पर साल 2014 में एसडीआरएफ का गठन किया था। जिसके बाद जौलीग्रांट एयरपोर्ट के पास थानो वन रेंज की भूमि SDRF को उपलब्ध कराई थी।

केदारनाथ जलप्रलय में देहरादून एयरपोर्ट से हुआ था रेस्क्यू ऑपरेशन

जून 2013 में केदारनाथ में आए भयंकर जलप्रलय को याद कर हर कोई सहम जाता है। हर किसी के सामने वो मंजर दौड़ने लगता है। जब 2013 में केदारनाथ जब भयंकर जलप्रलय आई थी तो तब लोगों को रेस्क्यू कर देहरादून एयरपोर्ट पहुंचाया था।

उस वक्त पूरा रेस्क्यू ऑपरेशन जौलीग्रांट एयरपोर्ट से ही संचालित किया गया था। उस समय कोई सुविधा ना होने के कारण एयरपोर्ट की भूमि पर सेना के अस्थायी ऑफिस और आवास बनाए गए थे। उसी जगह पर अब SDRF की ऑफिस और आवासीय कॉलोनियां बनाई जा चुकी हैं। इसके सभी निर्माण कार्य भी पूरे कर लिये गए हैं। 


Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।