Highlight : सीएम धामी ने किया ब्लड डोनेशन कैम्प का शुभारंभ, बड़ी संख्या में लोगों ने किया रक्तदान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सीएम धामी ने किया ब्लड डोनेशन कैम्प का शुभारंभ, बड़ी संख्या में लोगों ने किया रक्तदान

Yogita Bisht
1 Min Read
सीएम (1)

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्य सेवक सदन में आदर्श औद्योगिक स्वायत्तता सहकारिता मिस्सरवाला डोईवाला द्वारा ड्रग्स फ्री उत्तराखंड मिशन-2025 के तहत आयोजित ब्लड डोनेशन कैम्प का शुभारंभ किया।

सीएम धामी ने किया ब्लड डोनेशन कैम्प का शुभारंभ

ब्लड डोनेशन कैम्प का शुभारंभ के बाद मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आह्वान किया कि प्रदेश के युवाओं को नशे से बचाने के साथ ही स्वैच्छिक रक्तदान के लिये लोगों को प्रेरित करना समय की जरूरत है। उन्होंने कहा कि रक्तदान को महादान की संज्ञा दी गयी है और ये मानव जीवन से जुड़ा विषय है।

Cm dhami

रक्तदान करने वाले युवाओं से सीएम ने की मुलाकात

मुख्यमंत्री ने बड़ी संख्या में स्वैच्छिक रक्तदान करने वाले रक्तदानदाताओं से मुलाकात भी की और उनके इस पुनीत कार्य के लिए उनका उत्साहवर्द्धन करते हुए उनकी प्रशंसा की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने आदर्श औद्योगिक स्वायत्तता सहकारिता संस्था के अध्यक्ष व संयोजक आशा कोठारी, सचिव हरीश कोठारी के इस पुनीत प्रयास की सराहना भी की।

Cm dhami


Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।