सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कैंची धाम स्थापना दिवस के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों व सम्पूर्ण देश से आने वाले श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी हैं। इसके साथ ही सीएम धामी ने धाम के लिए दो बड़ी घोषणाएं की है।
कैंची धाम स्थापना दिवस पर सीएम धामी ने दी शुभकामनाएं
कैंची धाम का आज 59 वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर हर साल कैंची स्थित बाबा नीम करौली के आश्रम में विशाल भंडारें और मेले का आयोजन किया जाता है।
इस पावन अवसर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सभी प्रदेशवासियों व सम्पूर्ण देश से आने वाले श्रद्धालुओं को श्रद्धा, भक्ति एवं विश्वास के पावन स्थल कैंची धाम के स्थापना दिवस की शुुभकामनाएं दी हैं।
सीएम ने की दो बड़ी घोषणाएं
सीएम धामी ने कैंची धाम के स्थापना दिवस के अवसर पर दो घोषणाएं की है। सीएम ने घोषणा की कि तहसील कोश्या कुटोली, जनपद नैनीताल का नाम बाबा नीम करौरी के धाम के नाम से तहसील ‘‘श्री कैंची धाम’’ होगा।
इसेक साथ ही सालभर कैंची धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम हो इसलिए भवाली सैनिटोरियम से रातीघाट तथा भवाली सैनिटोरियम से नैनी बैण्ड के बाईपास सड़क का निर्माण तेजी से किया जाएगा। अगले साल कैंची धाम के स्थापना दिवस से पहले इसका काम पूरा कराने का प्रयास किया जायेगा।
धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
नीम करौली बाबा के दरबार कैंची धाम में 59 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। एक दिन पहले बुधवार शाम भी धाम में बीस हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे थे। देश के कोने-कोने से भक्त मंदिर पहुंच रहे हैं। बाबा के जयकारों से धाम ही नहीं बल्कि धाम से कई किमी दूर का इलाका भी गूंज रहा है।