आदर्श औद्योगिक स्वायत्तता सहकारिता समिति (डोईवाला देहरादून) के तत्वाधान में ड्रग्स मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत सोमवार को एक भव्य बाइक रैली आयोजित की गई. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
सीएम धामी ने दिखाई बाइक रैली को हरी झंडी
आदर्श संस्था की अध्यक्ष आशा कोठारी ने बताया कि तिलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित उनकी संस्था समाजिक व रचनात्मक क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में ड्रग मुख्य उत्तराखंड को लेकर यह अभियान चलाया जा रहा है. इससे पहले स्काउट गाइड विभाग के सहयोग से यह अभियान पूरे प्रदेश में चलाया गया था.