Dehradun : सीएम धामी ने दिखाई 20 टैम्पो ट्रेवलर को हरी झड़ी, इन रूटों पर नियमित चलाने का प्लान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सीएम धामी ने दिखाई 20 टैम्पो ट्रेवलर को हरी झड़ी, इन रूटों पर नियमित चलाने का प्लान

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
CM Dhami flagged off 20 tempo travellers

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से आयोजित एक समारोह में उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा संचालित की जा रही 20 टैम्पो ट्रेवलर का फ्लैग ऑफ किया. जिसके बाद सीएम धामी ने खुद कैम्प कार्यालय से जीटीसी हेलीपैड तक टैम्पो ट्रेवलर से सफर किया.

सीएम धामी ने दिखाई 20 टैम्पो ट्रेवलर को हरी झड़ी

बता दें कि 10 टेंपो ट्रैवलर वाहन देहरादून-मसूरी और 10 टेंपो ट्रैवलर वाहन हल्द्वानी नैनीताल रूट पर चलेंगे. इससे नैनीताल-हल्द्वानी और देहरादून-मसूरी के बीच जाम की समस्या भी कम होगी. सीएम धामी ने कहा कि अगर यह पहल सफल रही तो ऐसी सेवाओं की संख्या और बढ़ाई जाएगी. मुख्यमंत्री ने खुद कैंप कार्यालय से जीटीसी हेलीपैड तक टेंपो ट्रैवलर में सफर किया.

सीएम धामी ने दिखाई 20 टैम्पो ट्रेवलर को हरी झड़ी, इन रूटों पर नियमित चलाने का प्लान
GTC हेलीपैड तक सीएम धामी ने किया टैम्पो ट्रेवलर से सफर

राज्य का परिवहन तंत्र होगा मजबूत : CM

सीएम ने कहा कि वातानुकुलित टैम्पो ट्रैवलर (air conditioned tempo traveller) राज्य के परिवहन तंत्र को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होंगे. इनसे यात्रियों को सुरक्षित, सुगम और किफायती यात्रा की सुविधा मिल सकेगी. साथ ही प्रदेश की आर्थिक और पर्यटन गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा. सीएम ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि राज्य के हर क्षेत्र को बेहतर सड़क नेटवर्क और विश्वसनीय परिवहन सेवाओं से जोड़ा जाए.

तीन सालों से मुनाफे में है परिवहन निगम

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी न कहा आज डिजिटल टिकटिंग, ऑनलाइन बुकिंग, ट्रैकिंग सिस्टम जैसी सेवाओं द्वारा परिवहन विभाग जनता को सुलभ यात्रा उपलब्ध करा रहा है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड परिवहन निगम को मजबूत बनाने की दिशा में निरंतर कार्य किये जा रहे हैं. इसके परिणामस्वरूप लगातार तीन सालों से परिवहन निगम मुनाफे में है. सीएम ने कहा कि परिवहन निगम के बस बेड़े में जल्द ही इलेक्ट्रिक बसें शामिल होंगी.

परिवहन निगम के बस बेड़े में जल्द शामिल होंगी इलेक्ट्रिक बसें

सीएम ने कहा कि परिवहन निगम के बस बेड़े में जल्द ही इलेक्ट्रिक बसें शामिल होंगी. बसों की खरीद की प्रक्रिया चल रही है. सरकार ने अपने कर्मचारियों और चालक-परिचालकों की कई समस्याओं का समाधान किया है तब चाहे वह डीए में बढ़ोतरी करना हो, 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करना हो या निगम में भर्तियों के माध्यम से मानव संसाधन बढ़ाना हो. सीएम ने कहा सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कर्मचारियों के कल्याण के लिए काम कर रही है.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।