Highlight : सीएम धामी मे कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, कहा- "कांग्रेस ने संविधान का बार-बार किया उल्लंघन" - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सीएम धामी मे कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, कहा- “कांग्रेस ने संविधान का बार-बार किया उल्लंघन”

Yogita Bisht
2 Min Read
Achievements of Dhami Government

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संसद में संविधान पर हुई चर्चा में दिए गए जवाबों पर बार-बार कांग्रेसजनों के सवाल उठाने पर सीएम धामी ने जमकर पलटवार किया है। सीएम धामी ने कहा है कि कांग्रेस ने संविधान का बार-बार उल्लंघन किया है।

सीएम धामी मे कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

शनिवार को संसद में संविधान के 75 वर्षों की यात्रा पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने विचार रखे जिस पर कांग्रेसजन बार-बार सवाल उठाते दिखे। जिस पर सीएम धामी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा है कि संसद में संविधान पर हुई चर्चा में पीएम मोदी ने ने शालीनता और तथ्यों के साथ अपने विचार प्रस्तुत किए। जबकि कांग्रेस के नेता असहज और तिलमिलाए हुए थे।

कांग्रेस ने संविधान का बार-बार किया उल्लंघन

सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने संविधान का बार-बार उल्लंघन किया। आपातकाल लगाया और संविधान निर्माता बाबा साहेब बी. आर. अंबेडकर जी का कभी सम्मान नहीं किया। कांग्रेस के नेताओं को ये समझना चाहिए कि संविधान का सम्मान केवल किताब को हाथ में लेकर नहीं, बल्कि उसके मूल्यों को जीवन में उतारकर किया जाता है।

समान नागरिक संहिता देश के लिए आवश्यक

सीएम धामी ने कहा कि समान नागरिक संहिता देश के लिए आवश्यक है और संविधान निर्माता भी यही चाहते थे। हमारे लिए अत्यंत प्रसन्नता की बात है कि उत्तराखण्ड प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में पूरे देश को समान नागरिक संहिता की नई राह दिखा रहा है।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।