Highlight : लद्दाख में उत्तराखंड के भूपेंद्र नेगी शहीद, सीएम धामी ने जताया शोक - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

लद्दाख में उत्तराखंड के भूपेंद्र नेगी शहीद, सीएम धामी ने जताया शोक

Yogita Bisht
2 Min Read
Cm dhami

लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके एलएसी के पास शुक्रवार को सेना का टी-72 टैंक नदी का बहाव तेज होने से बह गया। इस हादसे में सेना के पांच जवान शहीद हो गए। इस हादसे में बलिदान हुए जवानों में से एक जवान उत्तराखंड के पौड़ी जिले का भी है। जवान की शहादत पर सीएम धामी ने शोक व्यक्त किया है।

लद्दाख में उत्तराखंड के भूपेंद्र नेगी शहीद

लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास सेना का टी-72 टैंक हादसे का शिकार हो गया। बता दें कि शुक्रवार को सेना का टी-72 टैंक नदी पार कर रहा था। इसी दौरान अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया। जिस कारण टैंक नदी में बह गया। इस हादसे में सेना के पांच जवान शहीद हो गए। जिसमें से एक जवान उत्तराखंड के पौड़ी का है। इस खबर के बाद से जवान के घर और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

सीएम धामी ने जताया शोक

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी जिले के भूपेंद्र नेगी की शहादत पर शोक व्यक्त किया है। सीएम धामी ने मां भारती की सेवा करते हुए भूपेंद्र सिंह नेगी जी द्वारा दिया गया सर्वोच्च बलिदान सैन्यभूमि उत्तराखण्ड के प्रत्येक युवा को राष्ट्र की रक्षा हेतु प्रेरित करता रहेगा।

आज घर पहुंच सकता है जवान का पार्थिव शरीर

मिली जानकारी के मुताबिक शहीद जवान भूपेंद्र सिंह नेगी की पत्नी बच्चों के साथ देहरादून रहती है। उनके पिता भी उन्हीं के साथ रहते हैं। जबकि उनकी माता का पूर्व में निधन हो चुका है। बताया जा रहा कि शहीद जवान भूपेंद्र सिंह नेगी के परिजन आज पैतृक गांव बिशल्ड पहुंचेंगे। उनका पार्थिव शरीर आज देर शाम तक लैंसडौन पहुंच सकता है।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।