Engineers Suspended after bridge collapse in tharali: उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली में निर्माणाधीन पुल के क्षतिग्रस्त होने के मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(CM Dhami) ने सख्त रुख अपनाया है। उनके स्पष्ट निर्देशों के बाद लोक निर्माण विभाग के तीन अभियंताओं को निलंबित कर दिया गया है।
इस पूरे प्रकरण पर लोक निर्माण विभाग के सचिव पंकज कुमार पांडे ने कार्रवाई करते हुए तीन इंजीनियरों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। ये कदम सरकार की जवाबदेही और पारदर्शिता की उस नीति का हिस्सा है जिस पर मुख्यमंत्री लगातार जोर देते आ रहे हैं।
थराली में निर्माणाधीन पुल के क्षतिग्रस्त होने पर CM Dhami का एक्शन
मुख्यमंत्री धामी ने दो टूक कहा है कि अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी अपने काम को लेकर लापरवाह पाया जाता है या फिर भ्रष्टाचार में लिप्त होता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि उत्तराखंड को देश के अग्रणी और ईमानदार राज्यों की कतार में लाया जाए। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर जवाबदेही तय की जा रही है।
तीन अभियंताओं को किया निलंबित
सीएम ने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को ये साफ संदेश दिया है कि जनहित के कार्यों में लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं है। हर अधिकारी को अपने दायित्वों के प्रति सजग रहना होगा और ईमानदारी से काम करना होगा वरना सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहना पड़ेगा।