Dehradun : राम भक्त सीएम धामी ने सपरिवार उतारी हनुमान जी की आरती - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

राम भक्त सीएम धामी ने सपरिवार उतारी हनुमान जी की आरती

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
cm pushkar singh dhami on hanuman jayanti puja

cm pushkar singh dhami on hanuman jayanti puja

 

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव पर अपने परिवार के साथ पूजा अर्चना की है। सीएम ने इस दौरान राज्य की खुशहाली की कामना की है।

श्री राम भक्त हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में अपने परिवार के साथ सुंदरकांड का पाठ भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हनुमान जी वास्तव में भक्ति के पर्याय हैं। भगवान श्री राम के अधिकांश कार्य हनुमान जी के पुरुषार्थ से सिद्ध हुए हैं।

हनुमान जी बुद्धिमान, कर्तव्य परायणता तथा निस्वार्थ सेवा के प्रतिमूर्ति वह महान कर्मयोगी थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हनुमान जी दुनिया के ऐसे विलक्षण एवं ऐतिहासिक पात्र हैं जिन्होंने कठिन से कठिन जोखिम भरे कार्यों को अपने कर्म बल से संपन्न कराने का कार्य किया। तथा देवत्व को प्राप्त करते हुए स्वयं भगवान की स्थिति को प्राप्त हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में हनुमान जी के मूल्य एवं कार्यों की प्रासंगिकता और बढ़ गई है।

Share This Article