Highlight : सीएम धामी ने 45 नवनियुक्त अभ्यर्थियों बांटे नियुक्ति पत्र, कहा- नकल विरोधी कानून से पारदर्शी तरीके हो रहीं परीक्षाएं - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सीएम धामी ने 45 नवनियुक्त अभ्यर्थियों बांटे नियुक्ति पत्र, कहा- नकल विरोधी कानून से पारदर्शी तरीके हो रहीं परीक्षाएं

Yogita Bisht
1 Min Read
नियुक्ति पत्र बांटे

सीएम धामी ने आज गृह विभाग के अंतर्गत चयनित लैब असिस्टेंट एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के अंतर्गत चयनित प्रांतीय रक्षक दल अधिकारियों को नियुक्ति पत्र बांटे। इस दौरान सीएम ने कहा कि नकल विरोधी कानून के माध्यम से अब परीक्षाएं पारदर्शी तरीके हो रही हैं।

सीएम धामी ने 45 नवनियुक्त अभ्यर्थियों बांटे नियुक्ति पत्र

सीएम धामी ने आज शासकीय आवास पर गृह विभाग के अंतर्गत चयनित लैब असिस्टेंट एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के अंतर्गत चयनित प्रांतीय रक्षक दल अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। सीएम ने सभी 45 नवनियुक्त अभ्यर्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप समर्पण भाव और मनोयोग के साथ जनसेवा करेंगे और अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करेंगे।

नकल विरोधी कानून से पारदर्शी तरीके हो रही परीक्षाएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा लाए गए सख्त नकल विरोधी कानून के माध्यम से परीक्षाएं पारदर्शी तरीके से हो रही हैं। जिसके फलस्वरुप युवाओं को रिकॉर्ड संख्या में सरकारी नौकरियां दी गई हैं। युवा कल्याण हेतु समर्पित हमारी सरकार प्रदेश के समस्त रिक्त पदों को भरने की दिशा में कार्य कर रही है।

https://twitter.com/pushkardhami/status/1868920252425552259
Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।