Big News : देशभर में विजयादशमी की धूम, सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को दी बधाई - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देशभर में विजयादशमी की धूम, सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को दी बधाई

Yogita Bisht
1 Min Read
सीएम धामी दशहरा

देशभर में आज विजयादशमी की धूम है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को विजयदशमी की बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। इसके लिए सीएम धामी ने विजयदशमी की पूर्व संध्या पर एक संदेश जारी किया है।

सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को दी बधाई

सीएम धामी ने देशवासियों को विजयदशमी की शुभकामनाएं दी हैं। विजयदशमी की पूर्व संध्या पर संदेश जारी कर सीएम धामी ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के विजयोत्सव का ये पर्व असत्य पर सत्य, अधर्म पर धर्म और अन्याय पर न्याय की जीत का प्रतीक है। सीएम ने कहा कि इस शुभ अवसर पर हम सभी सामाजिक बुराइयों को समाप्त कर आदर्श समाज के निर्माण का संकल्प लें।

जीवन में अहंकार से मुक्त होकर सच्चाई के रास्ते पर चलें

सीएम धामीने कहा कि आज इस बात की आवश्यकता है कि हम सभी अपने जीवन में अहंकार से मुक्त होकर सच्चाई के रास्ते पर चलें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश और देश की सामाजिक समरसता के लिए सभी मिलजुल कर कार्य करें। 

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।