मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिल्ली दौरे का आज दूसरा दिन है। आज सीएम धामी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं। इस दौरान सीएम धामी पीएम मोदी को राष्टीय खेलों में आने के लिए निमंत्रण दे सकते हैं।
आज सीएम धामी कर सकते हैं PM मोदी से मुलाकात
दिल्ली में आज सीएम पुष्कर सिंह धामी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं। इस दौरान यूसीसी को लेकर बातचीत हो सकती है। बता दें कि राज्य में यूसीसी लागू करने को लेकर पीएम से सीएम धामी की मुलाकात होगी। अब से थोड़ी ही देर में सीएम धामी पीएम मोदी से मुलाकात कर सकते हैं।
राष्टीय खेलों के लिए देंगे निमंत्रण
मुख्यमंत्री की पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान राज्य के विकास से जुड़े विषयों पर भी बातचीत होगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी पीएम मोदी को राष्टीय खेलों में आने के लिए निमंत्रण देंगे। बता दें कि इस बार उत्तराखंड को नेशनल गेम्स की मेजबानी करने का मौका मिला है। प्रदेश में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होना है।