Uttarakhand : National Games को खास बनाने की तैयारी, सीएम धामी ने किया प्रदेशभर में दीपोत्सव मनाने का आह्वान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

National games को खास बनाने की तैयारी, सीएम धामी ने किया प्रदेशभर में दीपोत्सव मनाने का आह्वान

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
सीएम धामी ने उत्तराखंड में दीपोत्सव मनाने का आह्वान किया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को आगामी 28 जनवरी 2025 से उत्तराखंड में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेल की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया. सीएम धामी ने महाराणा प्रताप स्टेडियम देहरादून का स्थलीय निरीक्षण कर राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया. बता दें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ देहरादून में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे.

सीएम धामी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खिलाड़ियों और दर्शकों की सुविधा के लिए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाएं. इसके साथ ही साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए. सीएम ने राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन के अवसर पर जिला और ब्लॉक स्तर पर एलईडी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं, ताकि लोग आसानी से लाइव प्रसारण देख सकें. सीएम ने कहा कि उत्तराखंड के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अलग छवि बनाने का यह सुनहरा अवसर है.

प्रदेशभर में दीपोत्सव मनाने का आह्वान

सीएम ने कहा कि उत्तराखंड के पास राज्य में खेलों को बढ़ावा देने का यह अच्छा अवसर है. इससे युवाओं का खेलों के प्रति रुझान बढ़ेगा और खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास से राज्य में आगे भी अनेक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हो सकेगा. 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड की ओर से खेलने वाले खिलाड़ियों को पदक जीतने पर राज्य सरकार भी उतनी ही पुरस्कार राशि देगी. सीएम ने कहा कि खेलों के शुभारंभ पर जनसहभागिता से पूरे राज्य में दीपोत्सव व अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएं.

बेहतर व्यवस्थाओं के लिए किया निर्देशित

सीएम ने राष्ट्रीय खेलों के मद्देनजर प्रदेश के सभी खेल स्थलों के आसपास आवश्यक व्यवस्थाएं सुचारू रखने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए परिवहन, आवास, स्वास्थ्य सुविधाएं और अन्य बुनियादी आवश्यकताओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. खेलों के उद्घाटन अवसर पर प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्थाएं बेहतर रखी जाएं. इसके साथ ही रूट प्लान की जानकारी लोगों को उपलब्ध कराई जाए.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।