Char Dham Yatra : मोर्चे पर मुखिया : सीएम धामी ने बस में चढ़कर की यात्रियों से बात, बोले सुधर रहे हालात - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

मोर्चे पर मुखिया : सीएम धामी ने बस में चढ़कर की यात्रियों से बात, बोले सुधर रहे हालात

Sakshi Chhamalwan
5 Min Read
सीएम धामी ने बस में चढ़कर की यात्रियों से बात, बोले सुधर रहे हालात

चारधाम यात्रा के शुरुआती चरण में उमड़ रही भीड़ के बावजूद राज्य की धामी सरकार पूरी मुस्तैदी के साथ हर चुनौती से पार पाने के लिए अग्रिम मोर्चे पर डटी है। सीएम धामी बीते रोज चुनावी दौरे को लेकर हरियाणा में थे। लेकिन वे बगैर देर किए एकाएक इस दौरे को बीच में छोड़ देहरादून पहुंचे और उच्चाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।

मोर्चे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

बैठक का नतीजा यह रहा कि 24 घंटे बीतने से पहले ही अब यात्रा सुगम व सुचारू रूप से चल रही है। सीएम के कई आला अधिकारी पहले से चारधाम यात्रा मार्गों पर डटे हुए हैं। इस बीच, शुक्रवार सुबह उन्होंने फिर सचिवालय में अपने अधिकारियों के साथ बैठक की और सीधा ग्राउंड जीरो पर जायजा लेने के लिए बड़कोट रवाना हो गए।

Char Dham Yatra 2024 यात्रियों का बन रहा नया रिकॉर्ड

बता दें चार धामों के 10 मई व 12 मई को कपाट खुलने के बाद से इस बार यात्रियों की संख्या नया रिकॉर्ड बना रही है। गौरतलब है कि पिछले साल जब कपाट यमुनोत्री धाम के कपाट खुले थे तो कुल 6 हजार 838 श्रद्धालु आए थे जबकि इस साल कपाट खुलने वाले दिन 12 हजार 193 यात्री पहुंचे थे। इसी तरह केदारनाथ धाम में पिछले साल कपाट खुलने पर 18 हजार 335 श्रद्धालु पहुंचे थे। वहीं इस साल लगभग 75 प्रतिशत ज्यादा लगभग 29 हजार श्रद्धालु मौजूद रहे।

सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद से मोर्चे पर जुटे हैं कई अफसर

सीएम के निर्देशों पर पहले ही उनके सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम से लेकर अन्य अधिकारियों को उत्तराकाशी, रुद्रप्रयाग जिलों में तैनात किया गया है। इसका नतीजा यह हुआ कि स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर चीजों को व्यवस्थित करने में मदद मिली। गुरुवार को सीएम धामी हरियाणा में चुनावी दौरे पर थे। लेकिन हालातों की नाजुकता को भांपते हुए सीएम दोपहर में ही देहरादून पहुंच गए।

बिना पंजीकरण के आने वालों पर की जा रही सख्ती

देहरादून पहुंचकर सीएम धामी ने उच्चाधिकारियों की बैठक ली। सीएम ने बैठक में स्पष्ट कहा कि बगैर पंजीकरण के आ रहे यात्रियों को लौटाया जाए। परिवहन विभाग इसकी जगह-जगह चेकिंग करे। धामों की क्षमता के लिहाज से ही यात्रियों को भेजा जाए और जहां उन्हें होल्ड करने की आवश्यकता पड़ रही है वहां उन्हें मूलभूत सुविधाएं जैसे भोजन, पानी, पार्किंग प्रदान की जाए।

सीएम पुष्कर सिंह धामी की बैठक के 24 घंटे बीतने पर सुधरने लगे हालात

सीएम की इस बैठक का असर यह हुआ कि 24 घंटे बीतने से पहले ही तमाम स्थानों पर अब यात्रा काफी हद तक सुचारू रूप से संचालित हो रही है। यहां तक कि बड़ी संख्या में पहुंच रहे यू ट्यूबर को लेकर भी दिशा निर्देश जारी किए गए कि धामों के 50 मीटर के दायरे में रील बनान प्रतिबंधित रहेगा।

बैठक के बाद ग्राऊंड जीरो पर पहुंचे सीएम धामी

वहीं, आज सुबह फिर सीएम धामी सचिवालय पहुंचे और बगैर देर किए उन्होंने अफसरों के साथ सारे हालातों की समीक्षा की और जरूरी निर्देश देने के साथ ही खुद भी ग्राउंड जीरो का हाल देखने के लिए बड़कोट रवाना हो गए। मुख्यमंत्री धामी ने बड़कोट पहुंचकर बस में चढ़कर यात्रियों से बातचीत कर हालचाल जाना।

व्यवस्थाओं को किया जा रहा सुचारू : CM Dhami

सीएम धामी ने कहा कि इस बार अप्रत्याशित भीड़ जरूर धामों में उमड़ रही है। लेकिन टीम एफर्ट के जरिये यात्रा को व्यवस्थित कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था के लिहाज से भी यात्रा बेहद महत्वपूर्ण है और इसमें स्थानीय निवासियों, प्रशासन के सहयोग से व्यवस्थाओं को सुचारू किया जा रहा है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।