Highlight : 'World Standards Day' कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम धामी, खाद्य मंत्री रेखा आर्या भी रहीं मौजूद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

‘World Standards Day’ कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम धामी, खाद्य मंत्री रेखा आर्या भी रहीं मौजूद

Yogita Bisht
1 Min Read
cm

विश्व मानक दिवस के अवसर पर राजधानी देहरादून में भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून शाखा के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने भी शिरकत की। कार्यक्रम में बड़ी तादाद में स्कूली छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे।

‘World Standards Day’ कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम धामी

कार्यक्रम में स्कूली छात्रों को मानक ब्यूरो के महत्व को जहां समझाया गया। तो वहीं आईएसआई मार्क और हॉल मार्किंग के महत्व को भी समझाया गया। बच्चों को समझाया गया कि आखिरकार क्यों आईएसआई मार्क और हॉलमार्किंग खरीदारी करते समय जरूरी है।

आम जनता को और जागरूक करने की जरूरत

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि अभी आम जनता को और जागरूक करने की जरूरत है। खासकर ग्रामीण क्षेत्र के आम लोगों को खरीदारी करते समय आईएसआई मार्क और हॉलमार्किंग के लिए जागरूक किया जाए। भारतीय मानक ब्यूरो अगर इस दिशा में प्रचार प्रसार करेगा ऐसी उन्हें उम्मीद है।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।