Highlight : प्रेस क्लब के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए सीएम धामी, दिवंगत पत्रकार गिरीश भंडारी को दी श्रद्धांजलि - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

प्रेस क्लब के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए सीएम धामी, दिवंगत पत्रकार गिरीश भंडारी को दी श्रद्धांजलि

Yogita Bisht
4 Min Read
सीएम धामी प्रेस क्लब

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी सभागार में आयोजित उत्तरांचल प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। इस दौरान सीएम धामी ने मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ बताया। सीएम ने दिवंगत पत्रकार गिरीश भंडारी को श्रद्धांजलि दी।

प्रेस क्लब के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए सीएम धामी

उत्तरांचल प्रेस क्लब कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में सीएम धामी ने मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए कहा कि प्रेस प्रतिनिधियों को समाचार संकलन हेतु राज्य में यथा संभव सहयोग दिया जा रहा है। उन्होंने पत्रकारों के हित में पत्रकार कल्याण कोष के कॉरपस फंड की धनराशि को बढ़ाया गया है। उन्होंने पत्रकारों के लिए समूह बीमा योजना शुरू करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दूर-दराज से आने वाले मीडिया कर्मियों को ठहरने में और कामकाज करने में आसानी हो सके इसकी भी व्यवस्था की जाएगी।

योजनाओं के प्रचार-प्रसार में भी मीडिया की बड़ी भूमिका

सीएम ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान भी मीडिया सहयोगी रहा है। राज्य आंदोलन के दौरान उत्तराखंड की मीडिया यहां के जन-जन की आवाज बनी। उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा समय-समय पर किए जाने वाले सामाजिक और जन जागरूकता कार्य सराहनीय रहे हैं। आम जनमानस कि सुविधा और लोक कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में भी मीडिया की बड़ी भूमिका रहती है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड के विकास में सभी लोग सहभागी बने इसके लिए वर्तमान समय में सरकार ने अनेक बड़े कदम उठाए हैं। राज्य के विकास के लिए किए जा रहे हमारे प्रयासों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। नीति आयोग द्वारा राज्य के सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति में देश में प्रथम स्थान मिला है। राज्य में बेरोजगारी दर को 4.4 प्रतिशत तक कम करने में हम सफल हुए हैं। उत्तराखंड निवेश को आकर्षित करने में देश के अग्रणीय राज्यों में है और हिमालयी राज्यों में प्रथम स्थान पर हैं।

UCC लागू करने का वादा करने जा रहे पूरा

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पहली बार शीतकालीन चारधाम यात्रा कि शुरूआत की गई है। इसके सुखद परिणाम भी सामने आ रहे हैं। इससे स्थानीय लोगों को स्वरोजगार मिलने के साथ उनकी आर्थिकि में मजबूती आ रही है। उन्होंने कहा कि देवभूमि के जनता से जो उन्होंने समान नागरिक संहिता लागू करने की बात कही थी उस वादे को अब पूरा करने जा रहे हैं। उत्तराखंड में जिस उद्देश्य से भूमि क्रय की जाती है, उसका सदुपयोग सुनिश्चित हो सके इसके लिए बेहतर भू-कानून लागू किये जाने कि दिशा में प्रयास किए जा रहे है।

दिवंगत पत्रकार गिरीश भंडारी को दी श्रद्धांजलि

सीएम ने कहा कि उत्तराखंड के प्रवासी अपनी मूल जड़ों से जुड़े रहें और अपने प्रदेश, गांव और समाज में अपना सर्वांगीण योगदान दे सकें इसके लिए राज्य में आगामी 12 जनवरी को प्रवासी सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान दिवंगत पत्रकार गिरीश भंडारी को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन धारण किया गया। इस दौरान उत्तरांचल प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष भूपेंद्र कंडारी ने पत्रकारों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा पूर्व में लिए गए विभिन्न निर्णयों की सराहना की।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।