Dehradun : उत्तराखंड : शहीद हवलदार प्रदीप थापा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीएम धामी, कहा-परिवार के साथ खड़ी है सरकार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : शहीद हवलदार प्रदीप थापा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीएम धामी, कहा-परिवार के साथ खड़ी है सरकार

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Cm dhami

Cm dhami

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अनारवाला गुच्चुपानी, देहरादून पहुंचकर शहीद हवलदार प्रदीप थापा (1/3 गोरखा राइफल्स) के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। सीएम धामी शहीद की अंतिम यात्रा में भी शामिल हुए। उन्होंने ईश्वर से अमर शहीद की दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की।

इस दौरान उन्होंने परिवारजनों से भेंट कर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने कहा कि ईश्वर शोकाकुल परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। सीएम धामी ने कहा कि शहीद हवलदार प्रदीप थापा के बलिदान को हम सब नमन करते हैं। साथ परिवार को यह भरोसा भी दिया कि उत्तराखंड सरकार शहीद के परिवार के साथ हमेशा खड़ी रहेगी।

Share This Article