Tehri Garhwal : कांगुड़ा नागराज मंदिर की मूर्ति स्थापना में पहुंचे सीएम धामी, छाम-बल्डोगी झूला पुल का दिया आश्वासन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कांगुड़ा नागराज मंदिर की मूर्ति स्थापना में पहुंचे सीएम धामी, छाम-बल्डोगी झूला पुल का दिया आश्वासन

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
कांगुड़ा नागराज मंदिर की मूर्ति स्थापना में पहुंचे सीएम धामी, छाम-बल्डोगी झूला पुल का दिया आश्वासन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज टिहरी स्थित कांगुड़ा नागराज मंदिर परिसर पहुंचकर कांगुड़ा नागराज मंदिर पुनर्स्थापना जागरण समारोह में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मंदिर की परिक्रमा कर भगवान कांगुड़ा नागराज मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में एक पेड मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण भी किया।

2 करोड़ की DPR को जल्द दी जाएगी स्वीकृति : CM

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांगुड़ा को पर्यटन एवं धार्मिक रूप में विकसित करने के लिए की गई घोषणा जल्द ही पूरी होगी। इस के लिए जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई लगभग 2 करोड़ की डीपीआर को जल्द स्वीकृति दी जाएगी और क्षेत्र का विकास मास्टर प्लान बनाकर किया जाएगा। मंदिर परिसर में आधुनिक गेस्ट हाउस, 30 हजार लीटर क्षमता का पेयजल स्टोरेज टैंक, मंदिर परिसर पहुंच मार्ग में टीन शेड, हाई मास्क जैसे अन्य कार्य किए जायेंगे।

छाम-बल्डोगी झूला पुल का दिया आश्वासन

सीएम ने कहा कि 2025 तक डेढ़ लाख बहनों को लखपति बनाने का लक्ष्य है। सरकार द्वारा धनोल्टी क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं में वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इस मौके पर क्षेत्र के लोगों ने सीएम को क्षेत्र के विकास से संबंधित मांग पत्र सौंपा जिस पर सीएम ने परीक्षण कर सकारात्मक कार्यवाही किए जाने की बात कही। सीएम ने कहा कि छाम-बल्डोगी झूला पुल की मांग सहित कई प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। छाम-बल्डोगी झूला पुल के लिए रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।