Dehradun : SGRR विवि के दीक्षांत समारोह में पहुंचे सीएम धामी, छात्र-छात्राओं को डिग्री और मेडल देकर किया सम्मानित - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

SGRR विवि के दीक्षांत समारोह में पहुंचे सीएम धामी, छात्र-छात्राओं को डिग्री और मेडल देकर किया सम्मानित

Yogita Bisht
1 Min Read
सीएम CM DHAMI

राजधानी देहरादून में आज श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में सीएम धामी बतौर मुख्य अतिथि व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंचे।

SGRR विवि के दीक्षांत समारोह में पहुंचे सीएम धामी

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह में सीएम पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि बन पहुंचे। जहां उन्होंने छात्र-छात्राओं को डिग्री और मेडल देकर नवाजा। इस समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंचे।

विवि के 5386 छात्र-छात्राओं को मिली डिग्री

दीक्षांत समारोह में 5386 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की गई। जिसमें से 215 मेधावी छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदकों से सम्मानित किया गया। जबकि 34 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि दी गई।

समाज की दो विशिष्ट विभूतियों को दी गई डी-लिट की मानद उपाधि

इसके साथ ही चार छात्रों को कुलाधिपति ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय की तरफ से समाज की दो विशिष्ट विभूतियों को डी-लिट की मानद उपाधि से भी नवाजा गया। 

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।