Dehradun : उत्तराखंड में AI मिशन को सफल बनाने के लिए सीएम धामी ने की सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने की घोषणा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड में AI मिशन को सफल बनाने के लिए सीएम धामी ने की सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने की घोषणा

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
उत्तराखंड में AI मिशन को सफल बनाने के लिए सीएम धामी ने की सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने की घोषणा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्य सेवक सदन में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर आधारित सेमिनार में प्रतिभाग किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य में AI मिशन को सफल बनाने के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने की घोषणा की.

AI के उपयोग से की जा रही कई उपलब्धियां हासिल

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि AI के सहयोग से राज्य को आगे बढ़ाने के लिए सभी को मिलकर मंथन करना होगा. AI पर आयोजित इस मंथन कार्यक्रम से निश्चित ही अमृत निकलेगा जो राज्य को आगे बढ़ाने में सहयोगी साबित होगा. सीएम ने कहा AI के सहयोग से इकोलॉजी, इकोनॉमी, टेक्नोलॉजी, एकाउंटेबिलिटी और सतत विकास में महत्वपूर्ण विकास होने वाला है. सीएम ने कहा कि पीएम मोदी का साइंस एंड टेक्नोलॉजी एवं AI पर विशेष ध्यान रहता है. AI के उपयोग से कई उपलब्धियां हासिल की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में साइंस एंड टेक्नोलॉजी और इनोवेशन नीति के साथ AI टेक्नोलॉजी को विकसित करने का रोड मैप तैयार किया गया है. ए.आई. हमारे जीवन के हर पहलू को प्रभावित करता है.

AI के उपयोग से बढ़ाया जा सकती है सफलता की संभावना : CM

सीएम धामी ने कहा कि उद्योग, चिकित्सा, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, विज्ञान, में नवाचार का प्रमुख कारण AI बन रहा है, AI के उपयोग को बढ़ा कर इन क्षेत्रों में सफलता की संभावनाओं को बढ़ाया जा सकता है. उत्तराखण्ड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए राज्य सरकार हर क्षेत्र में तेजी से कार्य कर रही है, इसका प्रमाण है कि सतत विकास लक्ष्यों के सूचकांक में राज्य ने पहला स्थान प्राप्त किया है. सीएम धामी ने कहा कि राज्य में आपदा, क्लाइमेट चेंज को और अधिक समझने में AI की मदद से प्रभावी ढ़ंग से कार्य किया जा सकता है. केंद्र सरकार से बेहतर समन्वय बनाकर प्रदेश में AI के अनुकूल वातावरण बनाया जा रहा है. प्रदेश के विभिन्न संस्थानों, इंस्टीट्यूट के सहयोग से AI के लिए प्रभावी तंत्र बनाने पर कार्य करेंगे.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।