Haridwar : उत्तराखंड : CM चन्नी आए और चले गए, पुलिस को नहीं लगी भनक, कांग्रेसी भी अनजान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : CM चन्नी आए और चले गए, पुलिस को नहीं लगी भनक, कांग्रेसी भी अनजान

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
CM Channi came and went

CM Channi came and went

हरिद्वार: सोमवार को कुछ ऐसा हुआ, जिसकी जानकारी ना तो पुलिस को लगी और कांग्रेस को कोई भनक लगी। पंजाब के सीएम चरनजीत सिंह चन्नी हरिद्वार पहुंचे और वापस भी चले गए। लेकिन, किसी को कानों-कान खबर तक नहीं लगी। वो हरिद्वार में करीब पौने घंटे रहे। आचार संहिता लागू होने के कारण पुलिस और प्रशासन की ओर से चन्नी को प्रोटोकॉल नहीं दिया गया।

बताया जा रहा है कि सीएम चन्नी के गाड़ियों का काफिला सुबह छह बजे हरकी पैड़ी पहुंचा। पुलिस चौकी के पास गाड़ियां खड़ी की गईं। वहां से वह अपने परिचितों के साथ गऊघाट पहुंचे। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने पुरोहित के साथ किसी नजदीकी का अस्थि विसर्जन संस्कार करवाया। पौने सात बजे वे हरकी पैड़ी से चले गए।

नगर कोतवाली इंचार्ज राकेंद्र कठैत ने बताया कि सीएम चन्नी आए थे लेकिन क्यों आए थे इसकी जानकारी नहीं है। हरकी पैड़ी चौकी पुलिस की तरफ से चन्नी के आने की जानकारी दी गई थी। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि चन्नी के आने की संगठन को कोई जानकारी नहीं है।

Share This Article