Tehri Garhwal : बारिश ने मचाई टिहरी में तबाही : घनसाली में एक बार फिर फटा बादल, मलबे में दबे कई मकान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बारिश ने मचाई टिहरी में तबाही : घनसाली में एक बार फिर फटा बादल, मलबे में दबे कई मकान

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
घनसाली में एक बार फिर फटा बादल, मलबे में दबे कई मकान

टिहरी में बीते दिन हुई मूसलाधार बारिश ने टिहरी में कहर बरपाया हुआ है. एक बार फिर घनसाली विधानसभा के अंतर्गत भिलंगना ब्लॉक क्षेत्र में बादल फटने से तबाही मच गई है. बता दें बीती रात को बूढ़ाकेदार क्षेत्र के सीमांत गाव में बादल फटने से आसपास के घर और स्कूल पूरी तरह से धवस्त हो गए. ग्रामीणों ने किसी तरह भागकर अपनी जान मचाई.

घनसाली में कुदरत का कहर

बीते महीने से भारी बारिश के कारण बादल फटने का सिलसिला जारी है. बीती रात को बूढ़ाकेदार क्षेत्र के सीमांत गांव गेन्वाली गांव में बादल फटने से स्कूल पूरी तरह से धवस्त हो गया है. स्कूल के अंदर पूरा मलबा भर गया. राहत की बात रही कि लोग सचेत थे. जिस वजह से कोई जनहानि नहीं हुई है. हालांकि भूस्खलन होने से स्कूल और क्षेत्र के कई मकानों और खेतों को जमकर नुकसान हुआ है.

प्रशासन की टीम ले रही नुकसान का जायजा

ग्रामीणों का कहना है कि गांव में तीन से चार घरों में मलबा घुस गया है. जबकि उच्च प्राथमिक विद्यालय के भवन में पेड़, मलबा, पत्थर घुसने से काफी नुकसान हुआ है. सूचना पर डीएम मयुर दीक्षित ने राजस्व, एसडीआरएफ और पुलिस की टीम को मौके पर भेजकर नुकसान का जायजा लेने के लिए निर्देशित किया. प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा ले रही है. डीएम ने जनता से बरसात के समय अलर्ट रहने की अपील की है.

मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार शुक्रवार को कुमाऊं मंडल के बागेश्वर जिले के भारी बारिश के आसार हैं. जिसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि देहरादून, चमोली, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले के कुछ क्षेत्रों में बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिकों ने पहाड़ों में आवाजाही करने वाले लोगों से सावधान रहने को कहा है.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।