Highlight : जागेश्वर धाम के पास फटा बादल, मंदिर के पास आया पानी का सैलाब, देखें वीडियो - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

जागेश्वर धाम के पास फटा बादल, मंदिर के पास आया पानी का सैलाब, देखें वीडियो

Yogita Bisht
2 Min Read
जागेश्वर में फटा बादल

जागेश्वर धाम में पास बादल फटने से मंदिर के पास बाढ़ जैसे हालात देखने को मिले। आचनाक हुआ भारी बारिश के कारण मंदिर के आस-पास भारी नुकसान की खबर सामने आ रही है। भारी बारिश के कारण आसपास के क्षेत्रों में भारी मलबा आ गया है जिसमें कई वाहनों के दबे हुए हैं।

जागेश्वर धाम के पास फटा बादल

अल्मोड़ा के विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में भारी बारिश से आपदा जैसे हालात बन गए हैं। भारी बारिश से जागेश्वर धाम के पास सड़क और आसपास के क्षेत्रों में भारी मलबा आ गया और मलबे में वाहन दबे हुए हैं। मेला आयोजन के दौरान यहां लगाई गई कई दुकानों में मलबा आने से दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ है।

जटागंगा नदी में उफान आने के कारण बहा पैदल पुल

भारी बारिश से जटागंगा नदी में उफान आने के कारण योग मैदान को जोड़ने वाला पैदल पुल बह गया है। जबकि कोटेश्वर में एक गौशाला जमींदोज हो गयी। आपदा के हातालों को देखते हुए जिलाधिकारी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे। जिलाधिकारी ने हालातों का जायजा लिया।

डीएम ने जारी किया अलर्ट

श्रावणी मेले को देखते हुए डीएम विनीत तोमर में अलर्ट जारी कर अधिकारियों को मौके पर तैनात कर दिया है। डीएम विनीत तोमर ने कहा कि नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। प्रभावित लोगों को हर संभव मदद दी जाएगी। वहीं भारी बारिश के कारण पुजारी परेशान हैं। उनका कहना है कि बादल फटने के कारण यहां तबाही हुई है।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।