Pithoragarh के Dharchula में फटा बादल, भारी मलबा और बोल्डर आने से मार्ग बाधित

Pithoragarh के Dharchula में फटा बादल, भारी मलबा और बोल्डर आने से मार्ग बाधित

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
dharchula badal fata

Pithoragarh के Dharchula तहसील के दारमा घाटी में बादल फटने की सूचना सामने आ रही है। चल गांव में बादल फटने से भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर आने से मार्ग बाधित हो गया।

cloud burst news

200 गांव की आवाजाही बंद

बताया जा रहा है चल गांव में बादल फटने से लगभग 200 गांव की आवाजाही बंद हो गई। यहां तक कि पैदल मार्ग और ट्राली भी नष्ट हो गई। जिस वजह से लोग उफान पर आए नालों से आवाजाही करने पर मजबूर है ।

cloud burst news

मार्ग बंद होने से राहत बचाव कार्यों में आ रही दिक्कत

एसडीआरएफ की टीम मौके पर रेस्क्यू के लिए पहुंच गई है। लेकिन मार्ग बंद होने के चलते राहत कार्यों में दिक्कत आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार एसडीआरएफ की टीम और पुलिस प्रशासन राहत बचाव कार्यों के लिए पहुंची तो मार्ग बंद था। मार्ग बंद होने के चलते टीमें भी फंस गई है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।