Joshimath News: बादल फटने से पैदल मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त

Joshimath news: बादल फटने से पैदल मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
JOSHIMATH BADAL FANTA
कांसेप्ट

Chamoli joshimath में बादल फटने की खबर सामने आ रही है। जिससे पैदल मार्ग में भारी नुकसान की खबर सामने आ रही है। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने प्रशासन को दी।

26 जून तक बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी

बता दें मौसम विभाग की ओर से भी 26 जून तक बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिक विक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में बिजली चमकने के साथ ही आंधी-तूफान से पेड़ टूटने और भूस्खलन जैसी घटनाएं हो सकती हैं।

भारी बारिश से सड़कें अवरुद्ध हो सकती हैं और निचले क्षेत्रों में जलभराव की संभावना है। इसके अलावा नदी-नालों का जलस्तर अचानक बढ़ने की आशंका है। ऐसे में मौसम विभाग ने नदी-नालों के पास रहने वाले लोगों को सुरक्षा के इंतजाम करने की सलाह दी है।

अधिकारी और कर्मचारी नहीं करेंगे फोन ऑफ

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से सभी जिलों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत सभी लाइन विभागों के अधिकारी और कर्मचारी 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहेंगे। इस दौरान कोई भी अधिकारी या कर्मचारी अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ नहीं करेगा।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।