Big News : महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए चलाया स्वच्छता अभियान, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल सहित कई ने किया श्रमदान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए चलाया स्वच्छता अभियान, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल सहित कई ने किया श्रमदान

Yogita Bisht
3 Min Read
प्रेमचंद अग्रवाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर महात्मा गांधी की जयंती के पूर्व दिवस पर श्रद्धांजलि स्वरूप एक तारीख एक घंटा स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसमें शहरी विकास मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल सहित टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा सहित सैकड़ों लोगों ने एक घंटा श्रमदान किया। इसके साथ ही स्वच्छता के प्रति शपथ लेते हुए अपने परिवेश को स्वच्छ रखने का संकल्प भी लिया।

गांधी पार्क में एक घंटा किया श्रमदान

महात्मा गांधी की जयंती के पूर्व दिवस पर श्रद्धांजलि स्वरूप रविवार को गांधी पार्क पर श्रमदान कर शहरी विकास मंत्री मंत्री डा. अग्रवाल ने लोगों से सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा न फेंकने की अपील की। साथ ही लोगों से अपने आसपास के परिवेश में स्वच्छता बनाये रखने का आवाहन किया।

स्वच्छता सर्वेक्षण में उत्तराखंड को मिले छह पुरस्कार

मंत्री डा. अग्रवाल ने कहा कि पीएम मोदी के आवाहन पर आज पूरा देश स्वच्छता के प्रति जागरूक हुआ है। लोगों के भीतर पिछले साढ़े नौ वर्षों में स्वच्छता के प्रति एक अलख जगी है। उन्होंने कहा हमारे राज्य में भी स्वच्छता को लेकर अनेक अभियान निकाय स्तर पर चलाये जा रहे हैं। यही कारण है कि उत्तराखंड को इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में छह पुरस्कार प्राप्त हुए है।

कार्यक्रम के माध्यम से बापू को दी जा रही श्रद्धांजलि

मंत्री डा. अग्रवाल ने कहा कि पूरे देश में महात्मा गांधी की जयंती के एक दिन पूर्व एक तारीख एक घंटा कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है। कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आयोजित कार्यक्रम में हमें संकल्प लेना होगा कि अपने आसपास का वातावरण स्वच्छ रखेंगे। कूड़ा को सार्वजनिक स्थलों पर नहीं फेंकेंगे। इसके साथ ही कूड़ा दिखने पर उसे कूड़ेदान में डालेंगे।

उन्होंने कहा कि अगर कोई कूड़ा को सार्वजनिक स्थलों पर डालता हुआ दिखाई दे तो जागरूक नागरिक की भूमिका निभाते हुए रोके। इस मौके पर मंत्री डा. अग्रवाल ने नगर निगम की टीम को मुख्य मार्गों सहित पार्कों तथा सार्वजनिक जगहों में सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।