Dehradun : खलंगा के जंगलों में फेंसिंग को लेकर बवाल, पर्यावरण प्रेमियों ने शुरू किया जंगल बचाओ आंदोलन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

खलंगा के जंगलों में फेंसिंग को लेकर बवाल, पर्यावरण प्रेमियों ने शुरू किया जंगल बचाओ आंदोलन

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
खलंगा के जंगलों में फेंसिंग को लेकर बवाल

देहरादून के खलंगा (khalanga forest) क्षेत्र में रिज़र्व फॉरेस्ट की भूमि पर फेंसिंग का मामला गरमाता जा रहा है. करीब 40 बीघा जंगल भूमि पर तारबाड़ किए जाने के खिलाफ स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है. बड़ी संख्या में ग्रामीण जंगल बचाने के लिए आगे आए हैं और जंगल बचाओ आंदोलन की तर्ज पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

खलंगा के जंगलों में फेंसिंग को लेकर बवाल

स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह जमीन इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) को लीज पर दी जा रही है, जिसके तहत रिज़र्व फॉरेस्ट एरिया में तारबाड़ की जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि यदि जंगल को काटा गया या सीमित किया गया तो इससे पर्यावरण को नुकसान होगा.

Claim of giving Khalanga land on lease to ITBP
जंगल बचाओ आंदोलन

पर्यावरण प्रेमियों ने शुरू किया जंगल बचाओ आंदोलन

प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि सरकार और वन विभाग इस भूमि को संरक्षित क्षेत्र घोषित करें और किसी भी प्रकार की निर्माण या कब्जा प्रक्रिया को तत्काल रोका जाए. साथ ही ITBP को किसी अन्य उपयुक्त स्थान पर भूमि आवंटित की जाए जिससे वन क्षेत्र की सुरक्षा बनी रहे. मामले ने धीरे-धीरे तूल पकड़ना शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें : अच्छी खबर : अब नहीं काटे जाएंगे खलंगा के पेड़, यहां चिह्नित की गई जमीन

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।