Haridwar : चैंपियन को नहीं मिली कोर्ट से राहत, CJM ने खारिज की धारा 109 हटाने की अर्जी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

चैंपियन को नहीं मिली कोर्ट से राहत, CJM ने खारिज की धारा 109 हटाने की अर्जी

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
Champion and Umesh Kumar controversy

खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग मामले में प्रणव सिंह चैंपियन को कोर्ट से आज भी रहत नहीं मिली है. सीजेएम कोर्ट ने उनके खिलाफ धारा 109 हटाने की अर्जी को खारिज कर दिया है.

CJM ने खारिज की धारा 109 हटाने की अर्जी

बता दें गुरुवार को प्रणव सिंह चैंपियन की पेशी ऑनलाइन कराई गई. अदालत ने उनकी याचिका को स्वीकार नहीं किया. इसके चलते फिलहाल चैंपियन को जेल में ही रहना पड़ेगा. चैंपियन की अर्जी खारिज होने के बाद उनके समर्थकों को बड़ा झटका लगा है.

क्या है मामला?

बता दें खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय में 26 जनवरी को प्रणव कुंवर चैंपियन ने कई राउंड फायरिंग की थी. इसके साथ ही उनके कार्यकर्ता के साथ भी मारपीट की थी. जिसके बाद से ही चैंपियन सलाखों के पीछे हैं. हालांकि उमेश को भी पुलिस ने हिरासत में लिया था. लेकिन कोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई थी.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।