Highlight : नया बजार में आग मामले में सिटी मजिस्ट्रेट का एक्शन, जल संस्थान व अग्नि शमन विभाग से किया जवाब तलब - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

नया बजार में आग मामले में सिटी मजिस्ट्रेट का एक्शन, जल संस्थान व अग्नि शमन विभाग से किया जवाब तलब

Yogita Bisht
1 Min Read
हल्द्वानी बाजार में लगी भीषण आग, पांच दुकानें जलकर खाक, लाखों का हुआ नुकसान

हल्द्वानी में बीती रात नया बाजार में भीषण आग लग गई। आग लगने से पांच दुकानें खाक हो गई। सिटी मजिस्ट्रेट ने इस मामले को लेकर सख्त रूख अपनाया है। उन्होंने जल संस्थान व अग्निशमन विभाग से जवाब तलब किया है।

नया बजार में लगने से लाखों का नुकसान

हल्द्वानी के नया बाजार में रविवार रात आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की चपेट में आने से पांच दुकानें खाक हो गई। आग लगने से 50 लाख तक का नुकसान बताया का रहा है। इसके साथ ही लोगों का आरोप है कि अगर दमकल विभाग की गाड़िया तत्काल मौके पर पहुंचती तो इतना बड़ा नुकसान नहीं होता।

जल संस्थान व अग्नि शमन विभाग से किया जवाब तलब

नया बजार में आग मामले में सिटी मजिस्ट्रेट ने सख्त रूख अपनाते हुए जल संस्थान व अग्निशमन विभाग से जवाब मांगा है। बता दें कि आग लगने के कारण मौके पर काफी भीड़ भी इकट्ठ हुई थी। भीड़ को तीतर-बितर करने के लिए पुलिस को डंडे भी फटकारने पड़े।

Nainital

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।