Entertainment : CID के इंस्पेक्टर फ्रेड्रिक्स लड़ रहे हैं जिंदगी और मौत की जंग, वेंटिलेटर पर दिनेश फडनिस - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

CID के इंस्पेक्टर फ्रेड्रिक्स लड़ रहे हैं जिंदगी और मौत की जंग, वेंटिलेटर पर दिनेश फडनिस

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
CID fame Dinesh Phandis Heart Attack

CID fame Dinesh Phandis Heart Attack: टीवी के चर्चित शो CID के इंस्पेक्टर फ्रेड्रिक्स उर्फ दिनेश फड्निस को लेकर एक दुखद खबर सामने आ रही है। अभिनेता जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहे है।

CID इंस्पेक्टर फ्रेड्रिक्स को आया हार्ट अटैक

दिनेश फड्निस को हार्ट अटैक आया । जिसके बाद उन्हें तुरंत मुंबई के हॉस्पिटल में एडमिट किया। फिलहाल दिनेश को डॉक्टर्स ने वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा है। इस बात की जानकारी आईडी में दया का किरदार निभाने वाले दयानंद शेट्टी ने दी है।

CID के दया ने दी हेल्थ अपडेट

दया उर्फ़ दयानंद शेट्टी ने अभिनेता की हेल्थ अपडेट देते हुए बताया की उनकी तबियत पहले से थोड़ी बेहतर है। उनकी बॉडी पहले से अच्छा रिस्पॉन्ड कर रही है।

दया ने आगे कहा की वो दुआ कर रहे है की वो जल्द ही स्वस्थ हो और घर वापस जाएं। दिनेश फडनीस की ये खबर सुन उनके फैंस उनकी हेल्थ के लिए काफी चिंतित है। फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे है। सोशल मीडिया पर फैंस कमेंट पर उनके जल्द रिकवरी की प्राथना मांग रहे है।

दिनेश का एक्टिंग करियर

दिनेश के एक्टिंग करियर की बात करें तो वो 90s के दशक के पॉपुलर शो ‘सीआईडी’ का हिस्सा थे। इस शो में उन्होंने इंस्पेक्टर फ्रेड्रिक्स का किरदार निभाया था।

आज भी लोगों के दिलों में उनका ये किरदार बसा हुआ है। दिनेश फडनीस कई सालों तक ‘सीआईडी’ शो का हिस्सा रहे है। इसके साथ ही ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में भी अभिनय किया है। काफी समय से उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक लिया है।

Share This Article