Entertainment : Oppenheimer: सिनेमाघरों में छायी क्रिस्टिफर नोलेन की फिल्म, दूसरे दिन की इतनी कमाई - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Oppenheimer: सिनेमाघरों में छायी क्रिस्टिफर नोलेन की फिल्म, दूसरे दिन की इतनी कमाई

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
oppenheimer

क्रिस्टिफर नोलेन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ भारत के सिनेमाघरों में छा गई है। फिल्म ने अपने पहले दिन के कलेक्शन से हॉलीवुड फिल्म ‘मिशन इंपॉसिबल 7’ को पछाड़ दिया था। ऐसे में फिल्म ने दूसरे दिन कमाई के मामलें में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया।

फिल्म की दूसरे दिन की कमाई

सिलियन मर्फी स्टारर इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 13.50 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई की थी। तो वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 17 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इंपासिबल 7 का रिकॉर्ड तोड़ दिया। ऐसे में ये फिल्म इस साल की भारत में सबसे ज्यादा बिज़नेस करने वाली मूवी बन गई है।

क्रिस्टिफर नोलेन की दमदार एक्टिंग

दर्शकों द्वारा फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है। जिससे अनुमान लगाया जा सकता है की फिल्म आने वाले दिनों में काफी अच्छा प्रदर्शन करने वाली है। फिल्म में एक्टर क्रिस्टिफर नोलेन की दमदार एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया । फिल्म में अभिनेता ‘जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर’ का किरदार निभा रहे है।

फिल्म की कहानी

क्रिस्टिफर नोलेन की फिल्म एक बायोग्राफी ड्रामा है। फिल्म की कहानी ‘जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर’ के इर्द गिर्द घूमती है जो परमाणु बम के फादर है। वर्ल्ड वॉर 2 के समय अमेरिका ने जापान के हिरोशिमा और नागासाकी पर परमाणु बम फेंका था।

जिसकी वजह से कई लोगों की मौत हुई थी। काफी सालों तक जापान इस हमले से उभर नहीं पाया था। इस फिल्म में दिखाया गया है की इंसान की इच्छा कैसे मानव जीवन का विनाश करती है।

Share This Article