Highlight : अब दुनिया में हैजा की वापसी, इस देश में हजारों संक्रमित, पाबंदियां लगाईं गईं - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अब दुनिया में हैजा की वापसी, इस देश में हजारों संक्रमित, पाबंदियां लगाईं गईं

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
cholera in zimbabve
pic -x

जिंबाव्वे में संदिग्ध रूप से पांच हजार से अधिक हैजा के मरीजों के सामने आने के बाद पूरी दुनिया में दहशत फैल गई है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) भी इस घटना से परेशान है। माना जा रहा है कि दुनिया में हैजा की ये वापसी हो सकती है।

100 की मौत, हजारों मामले सामने आए

दशकों पहले दुनिया में मौतों की बड़ी वजह बनने वाली हैजा या कालरा नाम की बीमारी ने फिर एक बार दुनिया को सकते में डाल दिया है। हालांकि ये बीमारी दुनिया से पूरी तरह से खत्म तो नहीं हुई थी लेकिन मरीजों की संख्या नाम मात्र की रह गई थी। वहीं जिम्बाव्बे में कॉलरा के कहर ने एक बार फिर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) समेत पूरी दुनिया को डरा दिया है। रिपोर्ट के अनुसार जिम्बाब्वे में पिछले महीने के आखिर से अब तक हैजा के 100 संदिग्ध मरीजों की मौत हो गयी है। जबकि 5000 से अधिक संभावित मामले सामने आये हैं।

हैजा के करीब एक हजार मामले

इतने बड़े पैमाने पर जिम्मबाव्बे में इस बीमारी के फैलने के बाद सरकार ने इसकी रोकथाम के लिए अंतिम संस्कार में लोगों की संख्या सीमित करने तथा प्रभावित क्षेत्रों में कार्यक्रमों पर रोक लगाने समेत कई पाबंदियां लगायी है। सरकार ने इसकी जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को मरने वालों की संख्या की घोषणा की और कहा कि प्रयोगशाला की जांच के आधार पर 30 मरीजों की हैजा से मौत होने की पुष्टि हुई है। मंत्रालय ने कहा कि हैजा के 905 मामलों की पुष्टि हुई है। जबकि 4609 इस बीमारी के संदिग्ध मामले हैं।

हैजा क्या होता है ?

हैजा जलजनित बीमारी है जो गंदगी वाले क्षेत्रों में फैलती है। यह बीमारी दूषित पानी या भोजन ग्रहण करने से होती है। जिम्बाब्वे में स्वच्छ पेयजल की दिक्कत है। मानीकलांद और मासविंगो प्रांतों में सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में अंतिम संस्कारों में शामिल होने वालों की संख्या 50 तक सिमित कर दी गयी है । सरकार ने कहा है कि लोगों को एक दूसरे से हाथ नहीं मिलाना चाहिए तथा अंतिम संस्कार के मौके पर भोजन नहीं परोसा जाना चाहिए। सरकार ने यह भी कहा कि लोगों को खुले बाजारों में नहीं जाना चाहिए, उन्हें सामाजिक कार्यक्रम में भी नहीं जाना चाहिए।

TAGGED:
Share This Article