Kedarnath Helipad के पास साउंडप्रूफ क्लास रूम बनाने की तैयारी

Kedarnath helipad के पास साउंडप्रूफ क्लास रूम बनाने की तैयारी, ये है बड़ी वजह

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
Kedarnath helipad

केदारनाथ यात्रा के दौरान केदारघाटी में उड़ान भरने वाले हेलीकॉप्टरों का शोर स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों की पढ़ाई में बाधा नहीं बनेगा। बच्चे अपने स्कूलों में शांति के साथ पढ़ सके इसके लिए रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी ने सभी हेली कंपनियों को अपने अपने हेलीपैड के पास के स्कूलों में साउंड प्रूफ क्लासरूम तैयार करने के निर्देश दिए हैं ।

निर्देशों का पालन न करने वाली कंपनी को किया जाएगा प्रतिबंधित

डीएम के निर्देशों के बाद हर हेली कंपनी को अपने पास के सभी स्कूलों में ये काम करना है। जो हेली कंपनी निर्देशों का पालन नहीं करती है उन्हें तीन साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक मयूर दीक्षित ने कहा की सभी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के सुझाव और स्वयं से हालातों का जायजा लेने के बाद ये फैसला लिया है।

पांच फीसदी CSR फंड में देना अनिवार्य

हेलिकॉप्टर सेवा का संचालन कर रही सभी सात हेली कंपनियों को पत्र लिखकर अपने हेलिपैड के पास के स्कूलों में साउंड प्रूफ क्लासरूम तैयार करने के निर्देश दिए हैं। सभी कंपनियों को 15 दिन में उचित कार्रवाई कर जवाब देने को कहा गया है। इसके अलावा केदारघाटी के गांवों में जनसुविधाओं की बेहतरी के लिए हेली कंपनियों को यात्राकाल में अपनी कमाई की पांच फीसदी धनराशि को सीएसआर फंड में देना अनिवार्य होगा।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।