इस साल चारधाम यात्रा में छोटे बच्चों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है। अभी तक 10 साल की उम्र तक के हजारों बच्चों ने अपने परिजनों के साथ पहुंच कर चारों धाम के दर्शन कर चुके हैं।
छोटे बच्चों में भी दिख रहा चारधाम यात्रा के लिए उत्साह
पर्यटन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक 10 साल तक की उम्र के 93,500 बच्चे अपने परिजनों के साथ चारधाम यात्रा के दर्शन कर चुके हैं। 22 अप्रैल से 30 जून तक केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री समेत हेमकुंड साहिब में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 33 लाख पार हो चूका है।
युवाओं में भी दिख रहा उत्साह
22 अप्रैल से शुरू हुई चारधाम यात्रा में अब तक चारधामों में दर्शन करने वाले युवाओं की संख्या अधिक रही है। 20 से 40 तक की उम्र के 15 लाख से अधिक युवा यात्रियों ने दर्शन किए हैं। जबकि 50 साल से ऊपर के 13 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।
चारों धाम में दर्शन करने वाले यात्रियों की संख्या
चारधाम यात्रा को शुरू हुए सवा दो महीने पूरे होने वाले हैं। अभी तक केदारनाथ धाम में 10,94,671 यात्री दर्शन कर चुके हैं। जबकि बदरीनाथ धाम में 9,99,640 यात्री तो गंगोत्री धाम में 5,84,112 यात्रियों ने दर्शन किए हैं। इसके अलावा यमुनोत्री धाम में 4,97,295 श्रद्धालुओं ने तो हेमकुंड साहिब में 1,12,845 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।
हजारों की संख्या में विदेशियों ने लिया आशीर्वाद
चारधाम यात्रा में अभी तक 107 देशों के 43 हजार विदेशी यात्री भी दर्शन कर चुके हैं। इसमें से सबसे अधिक यात्री नेपाल, मलेशिया, यूएसए से आए हैं। जिन्होंने उत्तराखंड पहुंचकर आशीर्वाद लिया।