Tehri Garhwal : आंगन में खेल रही मासूम को गुलदार ने बनाया निवाला, झाड़ियों से इस हालत में मिला शव, इलाके में दहशत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

आंगन में खेल रही मासूम को गुलदार ने बनाया निवाला, झाड़ियों से इस हालत में मिला शव, इलाके में दहशत

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
The henchman pounced on the innocent child in the courtyard in front of the family,
The henchman pounced on the innocent child in the courtyard in front of the family,

टिहरी में गुलदार का आतंक देखने को मिल रहा है. हिंदाव पट्टी के भौड गांव निवासी रूकम सिंह की नौ साल की बेटी आंगन में खेल रही थी. इस दौरान घात लगाए गुलदार ने मासूम को निवाला बना दिया. घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

आंगन में खेल रही मासूम को गुलदार ने बनाया निवाला

घटना सोमवार की बताई जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार पूनम (9) पुत्री रूकम सिंह स्कूल से आने के बाद घर के आंगन पर खेल रही थी। इस दौरान पूनम की मां मंदिर गई हुई थी. शाम करीब चार बजे के आसपास जब पूनम की मां मंदिर से वापस लौटी तो पूनम आंगन में नहीं थी. जबकि पूनम के अन्य भाई-बहन कमरे में सो रहे थे. पूनम की मां ने उसे काफी देर तक ढूंढा लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला.

इलाके में दहशत

ग्रामीणों ने भी मासूम की तलाश शुरू की. घर से 30 मीटर दूरी पर पूनम का आधा खाया हुआ शव झाड़ियों में पड़ा मिला. जिसे देख ग्रामीणों के होश उड़ गए. घटना के बाद से पूनम के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है. वन विभाग की टीम ने गुलदार को पकड़ने के लिए गांव में पिंजरा लगा दिया है. घटना के बाद से क्षत्रे में दहशत का माहौल है.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।