टिहरी में गुलदार का आतंक देखने को मिल रहा है. हिंदाव पट्टी के भौड गांव निवासी रूकम सिंह की नौ साल की बेटी आंगन में खेल रही थी. इस दौरान घात लगाए गुलदार ने मासूम को निवाला बना दिया. घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
आंगन में खेल रही मासूम को गुलदार ने बनाया निवाला
घटना सोमवार की बताई जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार पूनम (9) पुत्री रूकम सिंह स्कूल से आने के बाद घर के आंगन पर खेल रही थी। इस दौरान पूनम की मां मंदिर गई हुई थी. शाम करीब चार बजे के आसपास जब पूनम की मां मंदिर से वापस लौटी तो पूनम आंगन में नहीं थी. जबकि पूनम के अन्य भाई-बहन कमरे में सो रहे थे. पूनम की मां ने उसे काफी देर तक ढूंढा लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला.
इलाके में दहशत
ग्रामीणों ने भी मासूम की तलाश शुरू की. घर से 30 मीटर दूरी पर पूनम का आधा खाया हुआ शव झाड़ियों में पड़ा मिला. जिसे देख ग्रामीणों के होश उड़ गए. घटना के बाद से पूनम के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है. वन विभाग की टीम ने गुलदार को पकड़ने के लिए गांव में पिंजरा लगा दिया है. घटना के बाद से क्षत्रे में दहशत का माहौल है.