Highlight : उत्तराखंड : अब बच्चे से वोट डलवाने का वीडियो वायरल, यहां दर्ज किया गया मुकदमा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : अब बच्चे से वोट डलवाने का वीडियो वायरल, यहां दर्ज किया गया मुकदमा

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
disaster news of uttarakhand

disaster news of uttarakhandहल्द्वानी : उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदार हो चुका है। 14 फरवरी को हुए मतदान के दिन कई लोगों ने वोट डालते हुए फोटो क्लिक की और फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर की जो की अपराध की श्रेणी में आता है। मतदान की गोपनीयता भंग करने के आऱोप में कईयों पर मुकदमा दर्ज हुआ।

वहीं ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे एक छोटा बच्चा मतदान केंद्र के अंदर ईवीएम में वोट डालते हुए नजर आ रहा है। वीडियो में एक शख्स के कहने पर एक बच्चा वोट दे रहा है और ईवीएम का बटन दबा रहा है। इस वीडियो से हड़कंप मच गया है।

दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो हल्द्वानी विधानसभा सीट का है। जानकारी मिली है कि सहायक रिटर्निंग ऑफिसर-59 हल्द्वानी कमल जोशी ने सोशल मीडिया में ईवीएम के साथ फोटो वायरल करने वाले अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। शिकायत करते हुए कहा गया है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के माध्यम से संज्ञान में आया है कि हल्द्वानी के किसी मतदेय स्थल से ऐसा किया गया है, इसलिए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Share This Article