Dehradun : 76th Republic Day : मुख्य सचिव ने सचिवालय में फहराया तिरंगा, बेटियों को लेकर कही ये बात - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

76th Republic Day : मुख्य सचिव ने सचिवालय में फहराया तिरंगा, बेटियों को लेकर कही ये बात

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
गणतंत्र दिवस : मुख्य सचिव ने सचिवालय में फहराया तिरंगा, बेटियों को लेकर कही ये बात

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने गणतंत्र दिवस (76th Republic Day) के अवसर पर आज सचिवालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस अवसर पर मुख्य सचिव ने सचिवालय के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिजनों को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी।

मुख्य सचिव ने फहराया तिरंगा

मुख्य सचिव ने कहा कि हमारे संविधान का मूल सिद्धांत समानता पर आधारित है। संविधान ने हर एक नागरिक को बिना किसी भेदभाव के हर तरह की स्वतंत्रता और समानता का अधिकार दिया है। सीएस ने कहा मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर हम अपनी बेटियों को समानता का अधिकार देने का संकल्प लें। अपने समाज को संविधान के आदर्शों पर ले जाने के लिए सभी को यह संकल्प लेना होगा कि अगर हम अपने आसपास, परिवार या समाज में कहीं भी महिलाओं के साथ किसी भी तरह का भेदभाव देखते हैं तो हम उसके खिलाफ आवाज उठाएंगे।

उत्तराखंड में कर रहे बेहतर काम : CS

सीएस रतूड़ी ने कहा कि विकसित भारत, सशक्त उत्तराखंड, विकसित उत्तराखंड के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें अपनी आधी आबादी को समान अधिकार देकर कार्यबल में शामिल करना होगा। यदि हमें जल्द ही जीएसडीपी बढ़ाने का लक्ष्य प्राप्त करना है तो अधिक से अधिक महिलाओं को भी वर्कफोर्स से जोड़ना होगा। उत्तराखंड में हमारी टीम बेहतरीन कार्य कर रही है, जिसके लिए राज्य के सभी अधिकारी और कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। उम्मीद है कि हमारे इन प्रयासों से हम जल्द ही देश का अग्रणी राज्य बनेंगे।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।