Uttarakhand : मुख्य सचिव ने की शिक्षा विभाग की समीक्षा, भारत दर्शन योजना में दिए विस्तार के निर्देश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

मुख्य सचिव ने की शिक्षा विभाग की समीक्षा, भारत दर्शन योजना में दिए विस्तार के निर्देश

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
expand Bharat Darshan Yojana

उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने बुधवार को सचिवालय में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप परीक्षा पैटर्न और अन्य प्रावधानों को लागू करने की दिशा में ठोस व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने पर जोर दिया.

भारत दर्शन योजना में विस्तार के दिए निर्देश

सीएस ने बैठक के दौरान अधिकारियों से कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप राज्य की शिक्षा प्रणाली को व्यवस्थित ढंग से अपडेट किया जाए. सीएस ने निर्देश दिए कि माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत चल रही ‘भारत दर्शन योजना‘ को इस साल 1 हजार छात्रों तक और अगले साल 5 हजार छात्रों तक विस्तारित किया जाए. सीएस ने यात्रा अवधि को 7 दिन किए जाने और विज्ञान, तकनीकी और सैन्य संस्थानों के भ्रमण को शामिल करने के भी निर्देश दिए.

क्लस्टर स्कूलों और स्मार्ट क्लास के लिए DPR एक माह में हो तैयार : CS

मुख्य सचिव ने प्रदेश भर में प्रस्तावित 559 क्लस्टर विद्यालयों के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने एक माह के भीतर सभी भवनों की DPR तैयार कर प्रस्तुत करने को कहा. बैठक के दौरान सीएस ने संबंधित कार्यदायी संस्थाओं के प्रमुखों से फोन पर बातचीत कर निर्धारित समयसीमा के भीतर डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने स्मार्ट क्लासरूम और कंप्यूटर लैब के लिए भी डीपीआर एक महीने में तैयार करने का आदेश दिया.

समय पर पूरे हो कार्य : CS

सीएस ने कहा कि निर्माण कार्यों की प्रगति सुनिश्चित करने के लिए विभागीय निदेशक जिलों का भ्रमण करें और जिलाधिकारियों और कार्यदायी संस्थाओं के साथ समन्वय करें. उन्होंने क्लस्टर विद्यालयों के लिए वाहन भाड़े से संबंधित मामलों के समाधान के लिए जिलास्तरीय समितियों की बैठकें जल्द कराने के लिए भी निर्देशित किया. सीएस ने कहा कि निर्माण कार्यों में देरी न हो, इसके लिए हर कार्य की स्पष्ट समय-सीमा तय की जाए.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।